मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 86 जोड़ों की मोतीझील लॉन में एक साथ शादी संपन्न कराई गई. इस समारोह में 79 हिंदु 5 मुस्लिम और 2 दो ईसाई धर्म के जोड़े शामिल थे. विवाह को धार्मिक परंपराओं के अनुसार पंडित मौलवी और पादरी द्वारा कराया गया. योजना के तहत सभी 86 जोड़ों को 51 हजार की राशि दी गई. इसमें 35 हजार दुल्हन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान और 6 हजार रुपए का आयोजन खर्च शामिल है.


कानपुर (ब्यूरो) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर निगम जोन अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। गरीबी रेखा से नीचे परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसके बाद तय तारीख पर इनकी शादियां करवा दी गईं। इनमें कुछ ऐसे जोड़े भी थे, जो किसी कारण सामूहिक विवाह के समारोह में आ नहीं सके। समारोह में मेयर प्रमिला पांडेय, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी आदि ने नव दंपति को बधाई दी। इस दौरान म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर महेंद्र कुमार, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सूर्यकांत त्रिपाठी, रोली गुप्ता समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive