अनवरगंज से कल्याणपुर की ओर जा रही मालगाड़ी मंडे को पब्लिक के लिए नासूर बन गई. मालगाड़ी की बेहद धीमी स्पीड के चलते कल्याणपुर क्रॉसिंग व बगिया क्रॉसिंग पर भीषण जाम लगा रहा. इस जाम के झाम में एंबुलेंस भी फंस गई. एंबुलेंस को जाम में फंसा देख कल्याणपुर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को रास्ता देकर निकाला गया. लेकिन ट्रैफिक सामान्य होने में 2 घंटे लग गए.


कानपुर (ब्यूरो) जाम में फंसे लोगों ने बताया कि मंडे की दोपहर अनवरगंज से कल्याणपुर रेलवे ट्रैक पर लगातार मालगाडिय़ों का आवागमन बढ़ गया। एक के बाद एक मालगाड़ी आने से क्रॉसिंग काफी देर तक बंद रही जिससे जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पनकी रोड, जीटी रोड, बगिया क्रॉसिंग व आवास विकास रोड पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। इसी बीच जाम में प्राइवेट अस्पताल की दो एंबुलेंस व एक सरकारी एंबुलेंस भी फस गई।

Posted By: Inextlive