अनवरगंज-फर्रुखाबाद रेल रूट पर पांच नंबर गुमटी रेलवे क्रासिंग पर ट्यूजडे दोपहर एक गुड््स ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही. इसकी वजह से जीटी रोड व पांच नंबर गुमटी मार्केट की तरफ भीषण जाम लग गया. भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे ट्रैफिक स्टाफ ने जीटी रोड व पांच नंबर गुमटी मार्केट की तरफ लगे जाम को कोकाकोला चौराहा व दर्शनपुरवा की तरफ डायवर्ट कर नियंत्रण किया.


कानपुर (ब्यूरो) ट्यूजडे की दोपहर फर्रुखाबाद से अनवरगंज की तरफ जा रही एक गुड्स ट्रेन दोपहर 12.20 बजे पांच नंबर गुमटी पर सिग्नल की प्राब्लम की वजह से खड़ी हो गई। जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग रोड पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण बंद नहीं हो सकी। जिसकी वजह से ट्रेन को आनन-फानन रोकना पड़ा। गुड्स ट्रेन लंबी होने की वजह से दो कोच पांच नंबर गुमटी क्रासिंग तक फंसे रहे। जरीब चौकी का क्रासिंग बंद होने के बाद ट्रेन को अनवरगंज की ओर रवाना कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive