डीएफसी पर 80 की रफ्तार से दौड़ी मालगाड़ी
-भाऊपुर से खुर्जा तक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक का सक्सेजफुल ट्रायल, कोल लेकर गई 58 वैगन की ट्रेन
KANPUR: थर्सडे को भाऊपुर से खुर्जा के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(डीएफसी) का ट्रायल हुआ। कोल से लदी 58 वैगन वाली मालगाड़ी इस ट्रैक पर भाऊपुर से खुर्जा तक दौड़ी। यह मालगाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ाई गई। ट्रायल सफल रहने के बाद ट्रैक को ग्रीन सिग्नल मिल गया। मिल गया ग्रीन सिग्नलट्रायल से पहले रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेलवे ऑफिसर्स ने पूजन किया। डीएफसी के डिप्टी चीफ बीएस जरियाल ने हरी झंडी दिखाकर कोयला लदी मालगाड़ी को रवाना किया। ड्राइवर सुधीर कुमार व विनयदीप गाड़ी को लेकर गए। मालगाड़ी में डीएफसीसी की इंजीनियर टीम के अमित प्रताप, प्रकाशचंद्र भी गए। रूरा स्टेशन अधीक्षक मनीष दास ने बताया कि पश्चिमी केबिन पर वाहनों के दबाव के चलते क्रा¨सग बंद न होने पर पांच मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। पूजन के दौरान टाटा के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर किशोर कुमार गड्डा, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सिंह, इंजीनियर विश्वनाथ बाबा व डीएस पाल भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिवस यानि 25 दिसंबर से ट्रैक पर संचालन नियमित होने की उम्मीद है।