जूही यार्ड में डिरेल हुई गुड्स ट्रेन
- सैटरडे की सुबह हुआ हादसा, झारखंड से कोयला लेकर आई थी कानपुर
KANPUR। जूही यार्ड में सैटरडे को कोयला उतारने आई एक गुड्स ट्रेन शंटिंग के दौरान डिरेल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के स्टॉफ ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को ट्रैक पर लाकर दुरुस्त किया। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक घटना का मुख्य कारण कोयले का बड़ा पत्थर है। जो ट्रेन से उतारते समय ट्रैक पर चला गया था। ट्रेन अनलोडिंग होने के बाद शंटिंग की जा रही थी। तभी वह पत्थर एक कोच के व्हील के नीचे आ गया और वह कोच डिरेल हो गया। जिसमें एक व्हील सेट (चार पहिए) झटका लगने से अलग हो गए। अनलोडिंग ट्रैक में हुआ हादसारेलवे आफिसर्स के मुताबिक जूही यार्ड में गुड्स ट्रेन के अनलोडिंग करने के लिए एक अलग ट्रैक बना हुआ है। जिसमें अन्य ट्रेनों का आवागमन नहीं होता है। घटना उसी ट्रैक पर होने की वजह से अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।