ग्रीनपार्क की पिच पर खेलना सौभाग्य की बात
कानपुर (ब्यूरो) ग्रीनपार्क स्टेडियम में 26 से 29 अगस्त तक 14 साल के बच्चों का डोमेस्टिक हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। ग्रीनपार्क में पहुंचे मंत्री ने क्रिकेट पिच पर बैटिंग करते हुए कहा कि ग्रीन पार्क की पिच पर खेलना सौभाग्य की बात है। ग्रीन पार्क के हॉस्टल के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी को अपने खेल में बढ़ावा देने के लिए योगदान देना चाहिए। साथ में उन्होने हॉकी एस्ट्रो-टर्फ जाकर मेजर ध्यानचन्द जी की याद में हॉकी प्लेयर्स के साथ भी हॉकी खेलकर अपनी यादों को ताजा किया।
प्लेयर्स को मिलती नई ऊर्जा
उन्होने कहा कि शहर में एस्ट्रो टर्फ होने से हॉकी को बढ़ावा मिलेगा। जिससे हमारे लिए नेशनल इंटरनेशनल यूपी समेत देश का नाम रोशन करेंगे। कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने मंत्री जी को बताया कि समय-समय पर जिला/मण्डल स्तर की प्रतियोगिता स्टेडियम में होती रहती है, जिससे यहां के प्लेयर्स में नई ऊर्जा बनी रहती है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर इशरत कमाल आदि मौजूद रहे।
5-1 से दी मात
फाइनल मैच में ग्रीन पार्क-ए ने कैंट बोर्ड-ए को 5-1 से हराया। जिसमें ग्रीन पार्क-ए टीम की तरफ से मोहित व साहिल ने दो-दो गोल किए। वहीं, गोलू ने एक गोल किया। बोर्ड-ए टीम की ओर से कृष्णा ने एक गोल किया। इसके अलावा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग में फुटबाल प्रतियोगिता में ग्रीन पार्क की टीम ने मकराबट एससी टीम को 2-1 से हरा दिया। ग्रीन पार्क टीम की ओर से पीयूष कनौजिया ने दो गोल और मकराबट एससी टीम की ओर से हनी ने एक गोल किया।