केवल 15 रुपये दीजिए और सेंट्रल स्टेशन पर गोल्फ कार्ट से किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचिए. फ्राइडे से स्टेशन पर पैसेंजर्स को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गोल्फ कार्ट कार का शुभारंभ डिप्टी सीटीएम आशुतोष ङ्क्षसह ने किया.


कानपुर (ब्यूरो)। केवल 15 रुपये दीजिए और सेंट्रल स्टेशन पर गोल्फ कार्ट से किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचिए। फ्राइडे से स्टेशन पर पैसेंजर्स को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गोल्फ कार्ट कार का शुभारंभ डिप्टी सीटीएम आशुतोष ङ्क्षसह ने किया। रेलवे यह सुविधा बालाजी भागवत प्राइवेट लिमिटेड अमेठी के माध्यम से सेंट्रल स्टेशन पर उपलब्ध कराएगा। इससे विभाग को पांच लाख 77 हजार 777 रुपये की आय होगी। एक पैसेंजर का शुल्क 15 रुपये, जबकि पूरी गाड़ी बुक कराने पर 75 रुपये प्रति चक्कर निर्धारित की गई है। पैसेंजर इसकी एडवांस बुङ्क्षकग ऑनलाइन करा सकेंगे। सभी प्लेटफार्मों पर गाड़ी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बैट्री चलित कार के शुभारंभ अवसर पर एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी, एसके गौतम, एसएस अनिल कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive