जॉर्ज क्लूनी और मेरिल स्ट्रीप को गोल्डन ग्लोब
अमरीका के लॉस एंजेलेस में हुए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में द डिसेन्डेंट्स को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया है जबकि मार्टिन स्कोरसेज़ी को ह्यूगो के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है।
किसी ड्रामा फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मेरिल स्ट्रीप की झोली में गया है जबकि द डिसेन्डेंट्स के लिए जॉर्ज क्लूनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने हैं।म्यूज़िकल या कॉमेडी वर्ग में द आर्टिस्ट को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब दिया गया है। इसी श्रेणी में ज्याँ ड्यूज्याँडां को बेस्ट ऐक्टर और मिशेल विलियम्स को सबसे बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। द आर्टिस्ट को कुल तीन अवॉर्ड मिले।ओक्टेविया स्पेंसर और क्रिस्टोफ़र पल्मर को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला है। सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड वुडी ऐलन को मिडनाइट इन पेरिस के लिए मिला। किसी टीवी मूवी या मिनीसिरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार केट विंसलेट की झोली में गया।
विदेशी फ़िल्म की श्रेणी में ईरान की फ़िल्म द सेपरेशन को चुना गया है। जबकि एडवेनचर्स ऑफ़ टिनटिन को ऐनिमेटिड फ़ीचर फ़िल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया।