गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर काकादेव निवासी मनोज सेंगर संदिग्ध हालात में मंगलवार की सुबह अपने घर से लापता हो गया. दोपहर बाद तक जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका नहीं है बल्कि वह मर्जी से कहीं चले जाने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैैं.


कानपुर (ब्यूरो) दो किलो सोने के आभूषण पहनने की वजह से चर्चित काकादेव निवासी मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा ट्यूजडे सुबह से लापता है। परिवार वालों के मुताबिक रोजाना सुबह वह उठने के बाद पड़ोस में स्थित हॉस्टल जाकर थोड़ी देर बाद लौट आता था। ट्यूजडे रोज की तरह ही वह उठा, नहाने के बाद गेरुए वस्त्र पहने और चला गया। सुबह दस बजे तक जब वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। कहीं पता नहीं चलने पर कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी।

जेवर, मोबाइल घर पर
सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीसीपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी दिनेश चंद्र शुक्ला गोल्डन बाबा के घर पहुंचे और परिवार से बातकर जानकारी ली। डीसीपी के मुताबिक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोल्डन बाबा पैदल जाता दिखा है। एक झोला उसके कंधे पर है। डीसीपी के मुताबिक किसी अनहोनी की आशंका इसलिए नहीं है, क्योंकि उसने रात को अपने सभी आभूषण निकाल कर घर पर ही रख दिया था। मोबाइल भी घर पर ही है। ये भी पता चला है कि बड़े बेटे की पत्नी से रात को उसने अपना आधार कार्ड मांगा था। इससे भी उसके खुद घर छोडऩे की संभावना को बल मिलता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि कोई जानकारी सामने आ सके।-------------------------''परिजनों की तहरीर पर मनोज सेंगर उर्फ गोल्डेन बाबा की मिसिंग दर्ज की गई है। टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है.ÓÓबीबीटीजीएस मूर्थि, डीसीपी वेस्ट

Posted By: Inextlive