Kanpur News: दिवाली से पहले कानपुर को दो और वंदेभारत एक्सप्रेस
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। दिवाली से पहले रेलवे दो और वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा देने जा रहा है। जिसमें एक स्लीपर वंदेभारत होगी। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक आगरा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल शेड्यूल भी तैयार किया जा चुका है। वहीं भोपाल-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस का टाइट टेबल शिड्यूल अगले सप्ताह तक तैयार किया जाएगा। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक दोनों ही वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन दीवाली से पहले शुरू कर दिया जाएगा।
सप्ताह में छह दिन आगरा वंदेभारतरेलवे आफिसर्स के मुताबिक आगरा-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा। मेंटीनेंस कारणों की वजह से फ्राइडे को इसका संचालन नहीं किया जाएगा। रेलवे के तैयार किए गए शेड्यूल के मुताबिक आगरा से वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन सुबह 6 बजे किया जाएगा। जोकि वाराणसी दोपहर को पहुंचेगी। वाराणसी में दो घंटे स्टे करने के बाद ट्रेन वापस आगरा के लिए रवाना हो जाएगा। जोकि कानपुर में शाम 7 बजे पहुंचेगी और आगरा रात में पहुंचाएगी।
वीआईपी पैसेंजर्स को मिलेगी राहतरेलवे आफिसर्स के मुताबिक वर्तमान में कानपुर से डायरेक्ट आगरा जाने की कोई वीआईपी ट्रेन नहीं है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में वीआईपी पैसेंजर्स को टूंडला स्टेशन पर उतरने के बाद बाई रोड आगरा का सफर तय करना होता है। आगरा से वाराणसी वाया कानपुर वंदेभारत का संचालन शुरू होने से वीआईपी पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
573 किमी का सफर सात घंटे में रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक वाराणसी से आगरा तक 573 किलोमीटर का सफर वंदेभारत एक्सप्रेस महज सात घंटे में तय करेगी। ट्रेन के टाइम टेबल के मुताबिक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा से टूंडला के बीच 110 किमी प्रति घंटे, टूंडला से प्रयागराज के बीच 130 किमी प्रति घंटे और प्रयागराज से वाराणसी के बीच 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जाएगी। --------------------- 06 दिन वीक में होगा आगरा वेंदेभारत का संचालन 03 घंटे 18 मिनट में आगरा पहुंचा देगी ट्रेन 573 किमी वाराणसी से आगरा तक सिर्फ सात घंटे में 130 किमी की मैक्सिमम स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन 05 वंदे भारत दिवाली चलने चलेंगी वायार कानपुर -------------------------- ये होगा ट्रेन का शेड्यूल आगरा से वाराणसी स्टेशन टाइम आगरा से 6.00 टूंडला 6.48-6.50 इटावा 7.40-7.42कानपुर सेंट्रल 9.15-9.20
प्रयागराज 11.25-11.30 वाराणसी 13 .00 बजे -------------------------- वाराणसी से आगरा स्टेशन टाइमिंग वाराणसी से 15.20 प्रयागराज 16.50-16.55 कानपुर सेंट्रल 18.57-19.02 इटावा 20.17-20.19 टूंडला 21.32-21.34 आगरा 22.20 ------------------------ कानपुर व प्रयागराज में पांच मिनट का स्टॉपेजआईआरसीटीसी ऑफिसर्स के मुताबिक आगरा से वाराणसी वाया कानपुर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को कानपुर व प्रयागराज जैसे ए-1 क्लास स्टेशनों में पांच मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। वहीं टूंडला व अलीगढ़ में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। 573 किमी की दूरी में ट्रेन के सिर्फ चार स्टॉपेज होगा।
------------------------- बॉक्स भोपाल-कानपुर-लखनऊ वंदेभारत भी जल्द भोपाल डिवीजन के सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर के मुताबिक भोपाल से लखनऊ वाया कानपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होना है। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है लेकिन अभी सीनियर आफिसर्स की तरफ से ट्रेन का टाइम टेबल शेड्यूल नहीं तैयार किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो सप्ताह में उसका भी टाइम टेबल शिड्यूल तैयार हो जाएगा। ------------------------- यह मिलेगा लाभ - कानपुर से आगरा के लिए एकलौती वीआईपी ट्रेन मिल जाएगी। - कानपुर से वाराणसी के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का ऑप्शन - कानपुर से आगरा के लिए ब्रेक जर्नी पैसेंजर्स को नहीं करनी पड़ेगी। - प्रयागराज जाने के लिए भी कानपुराइट्स के पास हाईस्पीड ट्रेन