- सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट्स में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, पासिंग परसेंटेज में ब्वॉयज से आगे

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट्स फ्राईडे को घोषित किए गए। आईसीएसई की तरह ही इस बार भी पासिंग परसेंटेज के मामले में ग‌र्ल्स, ब्वॉयज से आगे रहीं। सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में कानपुर में 98.2 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। हालांकि यह ओवरऑल नेशनल पासिंग परसेंटेज से एक फीसदी से भी कम है। कानपुर से 12वीं के सीबीएसई बोर्ड के 10780 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आया। इसमें 6036 छात्र हैं और 4744 छात्राएं हैं।

99.67 परसेंट ग‌र्ल्स पास

सीबीएसई कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं के रिजल्ट्स में 99.67 परसेंट ग‌र्ल्स पास हुई। वहीं ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 99.13 परसेंट रहा। इस लिहाज से 0.54 ज्यादा ग‌र्ल्स पास हुई। ज्यादातर स्कूलों में रिजल्ट शत प्रतिशत ही रहा। इसमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी शामिल हैं। प्राइवेट के अलावा इन स्कूलों का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। मालूम हो कि कानपुर में 150 के करीब सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल्स हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण बोर्ड ने कोई मेरिट जारी नहीं की है। कोरोना के चलते बोर्ड के एग्जाम्स नहीं हुए हैं। स्कूल्स की ओर से भेजे गए नंबर्स के हिसाब से ही रिजल्ट तैयार किया गया है।

Posted By: Inextlive