युवती की गला घोटकर हत्या, डीजे की आवाज में दबी चीखें
कानपुर (ब्यरो)। सजेती थाना क्षेत्र में एक युवती की नृशंस हत्या कर दी गई। देर शाम घर से लापता हुई युवती का खून से लथपथ शव बुधवार सुबह खेत में बरामद हुआ। हत्यारों ने चेहरे को ईंट से कूच दिया था और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। गले पर एक भगवा रंग का गमछा भी मिला है। इसी गमछे से गला घोटने के बाद हत्यारों ने शव को पेड़ से टांगने की कोशिश की। मौके से पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए हैं। पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रात भर करते रहे तलाश
घाटमपुर के रैपुरा गांव निवासी कमलेश संखवार ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी रानी ट्यूजडे रात शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। परिवार के लोगों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह घर से 200 मीटर दूरी पर बेटी रानी का खून से लथपथ शव मिला। युवती के हत्या की जानकारी मिलते ही सजेती थाने की फोर्स, एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और सीओ घाटमपुर रंजीत कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे।
क्रूरता देख अधिकारी भी सकते में
जघन्य हत्याकांड देखकर पुलिस अफसरों के भी हाथ पैर फूल गए। ईंट से चेहरा कूच दिया गया था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे और युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इतना ही नहीं युवती के गले में एक गमछा भी लिपटा था। जिससे देखकर लग रहा था कि इसी गमछे से गला घोंटकर युवती की हत्या की गई है। इसके बाद उसे पेड़ से लटकाने की भी कोशिश की। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जघन्य हत्याकांड में जांच के लिए मौके पर पुलिस विभाग का खोजी कुत्ता भी मौके पर पहुंचा। कुत्ता वारदात स्थल से हत्यारोपी को तलाशते हुए गांव के अंदर तो घुसा, लेकिन फिर भटक गया। डॉग स्क्वॉयड टीम ने बताया कि गांव में सुबह के बाद मौके से लेकर गांव तक इतनी चहल-पहल हो गई है कि कुत्ता आरोपी तक पहुंच नहीं पा रहा है, लेकिन उन्हें आशंका है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं, दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से इविडेंस कलेक्ट किए हैैं।
शादी के डीजे में दब गई चीखें
मृतक युवती के चाचा विकास ने बताया कि युवती का शव उसके घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ही मिला है। लेकिन गांव में मंगलवार रात को शादी समारोह होने के चलते युवती की चीख डीजे की आवाज में दब गई, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने बताया कि युवती के चीखने की आवाज तो सुनी थी, लेकिन समझ नहीं सके। पुलिस अफसरों की मानें तो हत्याकांड में दो से तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है। हत्यारोपी ने जिस तरह से चेहरे को कूच दिया और पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं, इससे आशंका है कि किसी नजदीकी ने ही बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया है।