कुलगांव में 1867 प्लॉट व 2208 पीएमएवाई फ्लैट
-- 3 लाख वर्गमीटर जमीन पर बसेगी हाउसिंग स्कीम, 1.38 लाख वर्गमीटर भूमि पर होंगे प्लॉट व फ्लैट
KANPUR: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चुने गए जीटी रोड इलाहाबाद हाईवे किनारे कुलगांव की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है। कुलगांव हाउसिंग स्कीम 3 लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन पर होगी। इस स्कीम में 2208 पीएमएवाई फ्लैट के अलावा 1867 प्लॉट होंगे। यह डीपीआर केडीए ने शासन को भेज दी है। श्ासन को भेजी डीपीआरफाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए शासन ने 15 हजार पीएमएवाई फ्लैट का टारगेट दिया है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए केडीए की जोनल टीमें जमीन तलाशने में जुटी हैं। फिलहाल केडीए ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए कुलगांव के अलावा टीकापुर नौबस्ता, अर्रा बिनगवां, दीनदयालपुरम और 12 बस्तियां चुनी हैं। हालांकि केडीए इनमें से केवल कुलगांव की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सका है। कुलगांव की डीपीआर फाइनल होने के बाद अब शासन को भी भेज दी गई है। जिससे शासन का ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद टेंडर प्रॉसेज कर निर्माण कार्य शुरू कर सके।
15 परसेंट एरिया में ग्रीनरीकुलगांव हाउसिंग स्कीम के लिए 3 लाख वर्ग मीटर जमीन चुनी गई है। यह हाउसिंग स्कीम इलाहाबाद जीटी रोड हाईवे से पहले 24 मीटर रोड के जरिए जोड़ी जाएगी। इसमें से 89.26 हजार वर्ग मीटर भूमि पर 1867 रेजीडेंशियल प्लॉट होंगे। इसके अलावा 49.70 हजार वर्ग मीटर जमीन पर केडीए 2208 पीएमएवाई फ्लैट बनाएगा। यही नहीं हाउसिंग स्कीम में 14669 वर्ग मीटर कामार्शियल स्पेस भी रखी गई है। यह हाउसिंग स्कीम ग्रीनरी से भरपूर होगी। इसके लिए 46 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूमि रखी गई है। इसके साथ ही इस हाउसिंग स्कीम में चौड़ी-चौड़ी रोड्स का प्राविधान किया गया है। रोड्स के लिए 66,292 वर्ग मीटर भूमि रखी गई है। केडीए के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि कुलगांव हाउसिंग स्कीम की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है। डीपीआर को मंजूरी मिलते ही टेंडर किए जाएंगें।
कुलगांव हाउसिंग स्कीम टोटल एरिया-- 3,00,623 स्क्वॉयर मीटर प्लाट्स-- 89, 264 स्क्वॉयर मीटर पीएमएवाई फ्लैट-- 49,708 स्क्वॉयर मीटर कामार्शियल-- 14,669 स्क्वॉयर मीटर कम्युनिटी फैसिलिटीज-- 34,036 स्क्वॉयर मीटर रोड्स-- 66,292 स्क्वॉयर मीटर ग्रीन-- 46,654 स्क्वॉयर मीटर