गरजा बुलडोजर, रेलवे कॉलोनी से हटाए 25 अवैध कब्जे
कानपुर(ब्यूरो)। रेलवे कालोनियों में अवैध कब्जों को खाली कराने के लिए थर्सडे को इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ के साथ मिलकर अभियान चलाया। थर्सडे को तीन अलग-अलग कॉलोनियों में बुलडोजर गरजा। आठ जर्जर आवास तोड़े गए, जबकि कुल 25 अवैध कब्जेदारों को हटा दिया गया। इससे अवैध कब्जेदारों में हडक़ंप मच गया। कुछ जगह छिटपुट विरोध व हंगामा कर रहे लोगों को आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
खाली कराकर किए सील
एईएन एके गुप्ता की अगुवाई में आईडब्ल्यू वीआईपी सिंह ने आरपीएफ व स्थानीय पुलिस के साथ थर्सडे को सबसे पहले जन्माष्टमी कालोनी में अभियान चलाया। जहां अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके बाद नार्थ लोको कालोनी में बेदखली का अभियान चला। बाद में जमुनिया बाग रेलवे कालोनी में टीम ने कब्जे हटाए। लगभग आधा दर्जन खाली पड़े मकानों को सील किया गया। एईएन ने बताया कि आरपीएफ, इंजीनियङ्क्षरग व इलेक्ट्रिकल विभाग के संयुक्त सर्वे के बाद चिह्नित किए गए कब्जों को लेकर लगातार अभियान चल रहा है।