परमट घाट की सफाई का काम नमामि गंगे की तरफ से किया जाना है लेकिन टेंडर न होने से घाटों पर गंदगी की भरमार है. संडे को नगर आयुक्त ने मौके का मुआयना किया तो सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई. जिसे लेकर नगर आयुक्त ने जेडएसओ मो. फहीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक नमामि गंगे द्वारा टेंडर की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक रोजाना टीम लगा कर परमट मंदिर व घाट की सफाई कराई जाए.


कानपुर(ब्यूरो)। परमट घाट की सफाई का काम नमामि गंगे की तरफ से किया जाना है, लेकिन टेंडर न होने से घाटों पर गंदगी की भरमार है। संडे को नगर आयुक्त ने मौके का मुआयना किया तो सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। जिसे लेकर नगर आयुक्त ने जेडएसओ मो। फहीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक नमामि गंगे द्वारा टेंडर की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक रोजाना टीम लगा कर परमट मंदिर व घाट की सफाई कराई जाए।

मंदिर के पट नहीं खुलेंगे


वहीं, दूसरी तरफ परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम मंदिर के महंत महेंद्र नाथ भारती का आरोप है कि पिछले कई दिनों से मंदिर की गंदगी नहीं उठाई जा रही है। एक सप्ताह से नगर निगम कर्मी साफ-सफाई करने ही नहीं पहुंचे। हालात यह है कि मंदिर व आसपास के इलाके में हजारों टन फूल और पूजन सामग्री जमा हो गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर नगर निगम को चेतावनी दी कि अगर फूलों का निस्तारण नहीं किया गया तो मंडे को भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस चेतावनी पर नगर निगम ने टीम लगा कर मंदिर क्षेत्र की सफाई कराई। सफाई नायक सस्पेंड

मृत जानवरों को अरमापुर में फेंके जाने के मामले में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने सफाई नायक को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए तत्काल शासन को संस्तुति की है। इससे पहले इस मामले में वाहन चालक को सस्पेंड किया जा चुका है। नगर आयुक्त ने कहा कि जिस चालक का निलंबन हुआ था उसके खिलाफ तत्काल अर्मापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

Posted By: Inextlive