20 साल में कभी नहीं उठाया गया इतना मलबा
-नगर निगम ने लॉकडाउन में सड़कों, पार्को, खाली प्लॉट से उठाया 3143 टन ,8900 घन मीटर, मलबा
-पिछले 45 दिन में 335 एरियाज से उठाया गया मलबा, सफाई के साथ नाला सफाई ने भी पकड़ी तेजी >kanpur@inext.co.in KANPUR : लॉकडाउन का नगर निगम ने बखूबी फायदा उठाते हुए सिटी की सफाई में ताकत झोंक दी है। कानपुराइट्स को भी इसका सीधा फायदा मिला है। सिटी में गंदगी कम हुई, ये लोग भी मानने लगे हैं। इसके अलावा नगर निगम ने सालों से एरियाज में मलबे को भी साफ करने का काम किया है। पिछले डेढ़ महीने में 335 एरियाज से 3143 टन यानी 8,900 घन मीटर मलबा नगर निगम ने उठाया है। इससे खाली प्लॉट, पार्क और सड़कों के किनारे सालों से पड़ा मलबा था। इसमें कई ऐसे एरिया भी शामिल हैं जहां 20 साल से मलबा ही नहीं उठाया गया था। खाली प्लॉट में बहुत मलबासिटी में सैकड़ों एरियाज में खाली प्लॉट हैं और इनमें ज्यादातर में लोग खाली जगह देखकर मलबा डालने लगते हैं। इसी मलबे पर लोग कूड़ा डालना भी शुरू कर देते थे। ऐसे में उन मोहल्ले में गंदगी का अंबार भी लग गया था। सभी जोन में इसको लेकर खास निर्देश दिए गए और लॉकडाउन में मलबा उठान अभियान शुरू किया गया। लगातार डेढ़ महीने तक चले अभियान में नगर निगम ने बड़ी मात्रा में मलबा उठाया। वहीं सड़कों और प्रमुख मार्केट में जमा मलबे को भी उठाया गया। इससे सफाई का अहसास भी लोगों को होने लगा है।
--------------- यहां से उठा इतना मलबा जोन स्थल मलबा घन मीटर में 1 37 1038 2 10 118 3 85 6034 4 168 1184 5 31 407 6 4 162 --------------- इन प्रमुख एरियाज से उठा मलबा -नई सड़क परेड से मूलगंज तक -मेस्टन रोड, रिजवी रोड -हरबंश मोहाल, हूलागंज, कराची ाना -डिप्टी पड़ाव से अफीमकोठी तक -बड़ा चौराहा के पास -6 नंबर पार्किग एक्सप्रेस रोड -हलीम कॉलेज ग्राउंड से -विश्व बैंक के पास -साइट-1 से किदवई नगर तक-उस्मानपुर रोड से गौशाला चौराहा तक
-दीप सिनेमा के पास मलबा उठान -पूर्णचंद्र स्कूल के पास -साकेत नगर डंप से मलबा उठान -तलाक महल, यतीमखाना, अशोक नगर -सीसामऊ मार्केट, पीपीएन मार्केट, परेड चौराहा -------------- '' सभी जोनों को मलबा उठान के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य सफलता भी मिली है। यह आगे भी अभियान चल रहा है.'' -अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।