चकेरी में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना के दौरान चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी और कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी.


कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ निवासी फुर्शन नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाते हैं। उसने बताया शुक्रवार दोपहर को वह वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार से कूड़ा लादकर जीटी रोड स्थित डंप हाउस जा रहे थे। रास्ते में नेताजी नगर स्थित कुमार मंडी के पास अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इंजन से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में उन्होंने गाड़ी खड़ी की और बाहर निकल आए। क्षेत्रीय लोगो ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग विकराल हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive