पुलिस की नकली वर्दी पहनकर ट्रेनों में पैसेंजर्स से लूटपाट करने वाले गैैंग के सरगना समेत पांच सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जीआरपी ने जनवरी में इन्हें पकड़ा था. ट्रेन में सवार होने के बाद यात्रियों के सोते समय उनका सामान चोरी करके उतर जाते थे. इनसे जेवरात नकदी फर्जी परिचय पत्र व पुलिस की टोपी बरामद की गई थी.


कानपुर (ब्यूरो) जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी के भेलूपुर के मुहल्ला दुर्गा कुंड कबीरनगर व मूलरूप से भदोही के दुर्गागंज के बड़ा कठार निवासी संतोष कुमार पांडेय चोर गिरोह का सरगना है। वह दिल्ली-हावड़ा रूट के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं अंजाम देता था। सरगना के साथ ही सुल्तानपुर के कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला दरियापुर के निजाम कुरैशी, कानपुर के हरवंशमोहाल के जुगल किशोर विश्वकर्मा, बिहार के रोहतास के विक्रमगंज थानांतर्ग आरा रोड के सुशील ङ्क्षसह व वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के मुहल्ला लेठूपुर के सुरेश ङ्क्षसह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जिलाधिकारी की अनुमति पर की गई है। यह संगठित गिरोह अब तक सैकड़ों घटनाएं कर चुका है। इनके विरुद्ध अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Posted By: Inextlive