बिकरू कांड में अभियुक्त बनी महिलाओं को भी पुलिस ने गैंगस्टर बना दिया है. खुशी दुबे को छोडक़र बाकी बची तीनों महिला आरोपियों समेत छह अन्य अभियुक्तों के खिलाफ चौबेपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस ने गुपचुप तरीके से यह कार्रवाई करीब 25 दिन पहले की थी. बड़ी बात ये है कि इस सूची में बिकरू कांड की मुख्य आरोपी खुशी दुबे का नाम नहीं है. खुशी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जमानत पर रिहा हुई है. घटना के वक्त नाबालिग होने की वजह से उस पर गैंगस्टर नहीं लगा.


कानपुर (ब्यूरो) विशेष लोक अभियोजक अमर ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया कि चौबेपुर पुलिस ने इस मामले में डेढ़ साल पहले जेल में बंद 30 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इसके बाद दो अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया। 19 जनवरी 2023 को पुलिस ने नौ बाकी बचे आरोपियों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। बड़ी बात यह है कि इनमें से तीन आरोपी महिला हैं।इन्हें किया निरुद्ध पुलिस ने संजय दुबे की पत्नी क्षमा दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री की पत्नी रेखा और शांति देवी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कराया है। इसके अलावा संजय ङ्क्षसह परिहार, अभिनव तिवारी, अमन शुक्ला, रामजी उर्फ राधे कश्यप, शुभम पाल और विष्णु कश्यप को भी गैंगस्टर एक्ट में आरोपी बनाया है। इस तरह पुलिस इस मामले में अब तक 41 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है।

Posted By: Inextlive