गंगा लेवल नौ सेमी घटा, मिली राहत
कानपुर(ब्यूरो)। गंगा का जलस्तर कम होगंगाने से सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के अफसरों के साथ कटरी में रहने वाले दर्जनों परिवार ने संडे को राहत की सांस ली। दो दिन में गंगा का जलस्तर नौ सेंटीमीटर घटा है। हालांकि अभी घाटों में सीढिय़ों तक और गंगा के किनारे गांवों में पानी भरा हुआ है। 113.21 मीटर था। खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर नीचे था। संडे को गंगा का जलस्तर 104.12 मीटर पहुंच गया है। नौ सेंटीमीटर कम हो गया है। हालांकि अभी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। भगवतदास घाट में पानी भरने के कारण चार दिन से विद्युत शवदाह गृह बंद है। यहां आने वाले शवों को अंतिम संस्कार के लिए भैरोघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह भेजा जा रहा है। रोज करीब दो शव अंतिम संस्कार के लिए विद्युत शवदाह गृह में आते है