गंगा खतरे के करीब, ाली होने लगे गांव
-गंगा का वाटर लेवल तेजी से बढ़ रहा, लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया
-प्रशासन लगातार हालात पर बनाए है नजर, रानीघाट में भी बढ़ा वाटर लेवल, 3 घर खाली कराए ------------KANPUR: गंगा का वाटर लेवल अब खतरनाक लेवल पर पहुंचने की ओर है। वहीं रानीघाट के अलावा कटरी के दुर्गापुर, मक्का पुरवा, लक्ष्मणपुरा, गिल्लीपुरवा समेत अन्य गांवों के किनारे कटान भी शुरू हो चुकी है। गांवा वालों को मकान खाली करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सैटरडे को रानीघाट में वाटर लेवल बढ़ने से 3 घरों को खाली कराया गया। सभी परिवारों को पुराना कानपुर स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में ठहराया गया है। वहीं गंगा के वाटर लेवल बढ़ने से सभी बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। गंगा किनारे खेतों और सड़कों में पानी भरने के साथ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं।
------ सैटरडे को गंगा का वाटर लेवल गंगा बैराज में अपस्ट्रीम लेवल - 113.52 मीटर डाउन स्ट्रीम पर लेवल - 113.19 मीटर नरोरा बांध से छोड़ा गया पानी - 1.75 लाख क्यूसेक हरिद्वार से छोड़ा गया पानी- 1.06 लाख क्यूसेक गंगा बैराज से भैरोघाट छोड़ा पानी - 2.82 लाख क्यूसेकशुक्लागंज में वाटर लेवल - 112.12 मीटर
चेतावनी बिंदु - 113 मीटर खतरे का निशान - 114 मीटर -----------