सुबह रंगों का ठेला, शाम को गंगा मेला
KANPUR: अंग्रेजों को मात देकर अनुराधा नक्षत्र पर होली खेलने की परंपरा जारी रही है। सिटी में गंगा मेला पर जमकर होली खेली गई। रंगों की बारिश के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी हुई। वहीं शाम को सरसैयाघाट पर गंगा मेला हुआ। हटिया स्थित रज्जन बाबू पार्क में एतिहासिक गंगा मेला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। तिरंगा फहराने के बाद देश भक्ति की धुन पर रंग का ठेला निकला तो हर गली, सड़क पर रंगों की बारिश होने लगी। रज्जन बाबू पार्क में कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी की ओर से की गई। पुलिस बैंड की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया। इसके बाद रंग का ठेला रवाना हुआ। जोकि रंगों की बौछार करते हुए जनरलगंज बजाजा, मनीराम बगिया, मूलगंज, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मंदिर होते हुए कमला टॉवर, बिरहाना रोड,नयागंज चौक सर्राफा घूमते हुए रज्जन बाबू पार्क में खत्म हुआ। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, एसपी ईस्ट आरके अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।