5 दिन बाद दर्ज की गैंगरेप की रिपोर्ट
कानपुर (ब्यूरो) पीडि़ता के मुुताबिक वह अपने परिवार के साथ सीएसए कैंपस में रहती है। रानीगंज स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली वृद्धा की देखभाल का काम करती है। संडे को वह लौट रही थी इसी दौरान सीएसए कैंपस में रहने वाले आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया और बिठूर रोड पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता के मुताबिक पुलिस उसे लेकर अमरूद के बाग तक गई, लेकिन वहां जो भी वारदात के निशान थे। वे सारे मिटा दिए। थाना पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर लापरवाही की शिकायत भी पीडि़ता ने कई बार पुलिस अधिकारियों से की लेकिन उसकी एक न सुनी गई।
आरोपी दे रहे धमकी
पीडि़ता और उसके परिवार वालों ने बताया कि कैंपस में रहने वाले आरोपी उसे अच्छी तरह से जानते हैैं। पुलिस ने दो आरोपियों को पकडऩे के बाद छोड़ दिया। आरोपी उनके मिलने वालों से थाने न जाने और दी गई तहरीर वापस लेने का भी दबाव बनाते रहे। शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीडि़ता की तहरीर पर केस दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। जिन लोगों को पीडि़ता वारदात में शामिल होने की बात कह रही है, इनकी मौजूदगी सर्विलांस के माध्यम से चेक करने पर नहीं पाई गई है। मामला विवाद का है। जांच की जा रही है।
बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीसीपी वेस्ट