पार्क की बाउंड्रीवॉल में घोटाले का ‘खेल’
कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम के कांट्रैक्टर बिलो टेंडर डाल कर डेवलपमेंट वर्क के कांट्रैक्ट हासिल कर रहे हैं। इसके बाद घोटाले का खेल कर रहे हैं। फ्राइडे को वार्ड 30 के आरएसपुरम में पार्षद की कंप्लेन पर उद्यान अधिकारी ने घटिया मैटेरियल के खेल को पकड़ा। यहां पार्क की बाउंड्रीवॉल का टेंडर हुआ था। टेंडर कृष्णा एंड कंपनी ने लिया था। 21 लाख के टेंडर को कांट्रैक्टर ने 28 प्रतिशत कम पर लिया था। बाउंड्रीवॉल के निर्माण का काम चल रहा है। पार्षद पवन पांडेय ने मौके पर देखा की बाउंड्रीवॉल की नींव में मलबा डालकर वॉल तैयार करने की तैयारी की जा रही है। जिस पर उन्होंने काम रुकवा दिया और इसकी कंप्लेन नगर निगम के उद्यान अधिकारी डा। वीके सिंह से की।
उद्यान विभाग ने घटिया ईट को मार्क किया
नगर निगम के उद्यान अधिकारी डा। वीके सिंह ने बताया कि टीम ने मौके पर जांच की। जिसमें बाउंड्रीवॉल में यूज होने वाली ईट घटिया क्वालिटी की निकली। ईंट को मार्क कर उसका प्रयोग न करने की कांट्रैक्टर को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि जुर्माने की कार्रवाई इसलिए नहीं की गई कि काम अभी शुरू नहीं हुआ था। कांट्रैक्टर को अल्टीमेटम दिया कि निर्माण के बाद दोबारा जांच कराई जाएगी और क्वालिटी खराब पाई गई तो जुर्माना वसूलने के साथ फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।