- विजयनगर और केशवपुरम में चल रहे बड़े जुआखाने और सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़

-मुख्य आरोपी फरार, 7 अरेस्ट, 38 लाख कैश बरामद, एसपी साउथ व वेस्ट की टीमों ने की कार्रवाई

KANPUR: डीआईजी के निर्देश पर एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार और एसपी साउथ दीपक भूकर की अगुवाई में काकादेव और कल्याणपुर में छापेमारी कर सट्टे और जुए के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान पुलिस ने 38 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की। हांलाकि सट्टे और जुए के इस पूरे कारोबार को चलाने वाला संतोष सोनी भागने में कामयाब रहा। पुलिस टीमों ने विजय नगर और केशवपुरम में छापेमारी की थी। इस दौरान 7 लोगों को अरेस्ट किया गया।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग आईपीएल मैचों से लेकर चुनाव में हार जीत से लेकर नीट और जेईई का एग्जाम होगा या नहीं, इस पर भी सट्टा लगवा रहे थे। काकादेव में सागर सोनी की ज्वैलरी व किराना की दुकान की आड़ में यह धंधा चल रहा था। यहां से पुलिस ने सागर सोनी समेत संजय, अभिषेक और अनिल नाम के युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से 6 मोबाइल, ताश की गड्डियां और 23.05 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। वहीं केशवपुरम एल ब्लॉक में छापेमारी के दौरान पिंटू, शैलू और रोहित नाम के शख्स को अरेस्ट किया गया.यहां से 15.20 लाख रुपए की नकदी, सट्टे की पर्चियां और ताश की गड्डियां बरामद की गई।

Posted By: Inextlive