नगर स्थित पंजाब एंड ङ्क्षसध बैंक के पीछे मंडे दोपहर कूड़े के ढेर में लगी आग की चपेट में फर्नीचर का गोदाम धू धू कर धधक उठा. आग की लपटों को देख चीख पुकार मच गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने पीछे की दीवार तोड़ कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक करीब 15 लाख से ज्यादा का माल जल कर राख हो गया. वहीं आग लगने की जानकारी पर बैंक के अधिकारी-कर्मचारी के साथ ग्राहक भी भाग कर बाहर आ गए.

कानपुर (ब्यूरो) गोङ्क्षवदनगर निवासी तरुण चावला का पंजाब एंड ङ्क्षसध बैंक के बगल में दो मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर चावला वुड क्राफ्ट के नाम से फर्नीचर की दुकान और उसी के पीछे के हिस्से में गोदाम है। वह पत्नी सारिका और 14 साल के बेटे साहिल के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक के ठीक पीछे खाली जमीन है। जहां आसपास के लोग कूड़ा डालते थे। उसी जगह से उनके गोदाम का रास्ता भी है, लेकिन कूड़ा पडऩे से उसे बंद कर दिया था। मंडे को किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। धीरे-धीरे आग बढ़ गई और दरवाजा जलने से आग की लपटें गोदाम तक पहुंच गई।

कर्मचारी शोर मचाते हुए भागे
देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटों से घिर गया, जिसे देख कर्मचारी शशिकांत, अजय और सुमित शोर मचाते हुए दुकान के बाहर भागे। तरुण चावला ने बताया कि आग की सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंची और कुड़े की आग बुझाने के बाद दीवार तोड़कर गोदाम की आग बुझानी शुरू कर दी। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। कारोबारी ने बताया कि आग से करीब 15 लाख रुपये के माल का नुकसान हो गया है।

पूरे घर में भर गया धुंआ
कारोबारी की पत्नी सारिका चावला ने बताया कि दोपहर करीब पौने दो जब वह किचन पर थी। तभी थोड़ा धुंआ कमरे में आया। उन्हें लगा कि फिर किसी ने कूड़ा जला दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद धुएं से पूरा घर भर गया। बेटा खांसते हुए उनके पास आया। तब तक बाहर आग लगने का शोर सुनाई दिया तो वह बेटे को लेकर किसी तरह से नीचे उतर कर सड़क पर पहुंचीं।

Posted By: Inextlive