शहर में ही पूरा कीजिए घुड़सवारी का शौक
कानपुर (ब्यूरो) हार्स राइडिंग क्लब के गठन में सबसे बड़ा योगदान डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल का है। वह खुद एक अच्छे घुड़सवार हैं। उन्होंने बताया कि हॉर्स राइडिंग क्लब में किसी भी उम्र का व्यक्ति और बच्चे घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले सकते हैं। शुल्क 200 रुपये से 300 रुपये प्रति घंटे के बीच होगा। कार्यक्रम के दौरान आईजी प्रशांत कुमार, कैंट बोर्ड के चेयरमैन अरविंद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, डीसीपी बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एडीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक, एसीपी सीसीमऊ निशंक शर्मा और काउन्सिल आफ लेदर एसोसिएशन, सैडलरी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।