- फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का छापा, दाल में कलर मिलाने का आरोप, 1.57 लाख की दाल सीज

kanpur@inext.co.in

KANPUR: फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने थर्सडे को फजलगंज स्थित मेसर्स एसएस इंडस्ट्रीज में छापा मारा। टीम ने वहां अरहर की दाल के स्टॉक को चेक किया। फूड सेफ्टी अधिकारियों का कहना है कि दाल ज्यादा चमक हो, इसके लिए उसमें कलर मिलाया जा रहा था। जिसके बाद दाल के सैंपल को कलेक्ट किया गया। जिसे लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। अधिकारियों ने फैक्ट्री में 21 क्विंटल दाल को सीज कर दिया। हालांकि अभी उसे कारोबारी की ही सुपुर्दगी में रखा है। दाल की कीमत 1.57 लाख रुपए बताई जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी कि दाल को कलर किया गया था। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीमों ने रक्षाबंधन को देखते हुए कई जगहों पर खोवा और मिठाइयों के सैंपल भी लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive