-सेकेंड फेज वैक्सीनेशन शुरू, फ्राईडे को 716 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

- कमिश्नर ने सबसे पहले कराया वैक्सीनेशन, 909 वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचे, पुलिसकर्मियों को वायरलेस से दिया संदेश

KANPUR: फ्राइडे से सेकेंड फेज का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के पहले दिन कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने शुरुआत करते हुए सबसे पहले वैक्सीनेशन कराया। उन्हें एएनएम रंजना ने सुबह 9.49 बजे वैक्सीन लगाई। इसके बाद डीएम आलोक तिवारी, डीआईजी डा। प्रीतिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया। पहले दिन 1625 फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होना था, लेकिन 716 लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। इस मौके पर एडी हेल्थ कानपुर मंडल डॉ। जीके मिश्रा, सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा, उर्सला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। अनिल निगम समेत अन्य अधिकारी माैजूद रहे।

वायरलेस कर बुलाया गया

वैक्सीनेशन के लिए पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल में 2 बूथ बनाए गए थे। उसमें से 250 पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन होना था। पहले दिन बर्रा व ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था। सुबह 8 बजे टीम वैक्सीन लगाने के लिए वहां पहुंची। उस समय तक पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों को कोई जानकारी न होने से वहां कोई नहीं था। जब वायरलेस से संदेश भेजा गया तो पुलिसकर्मी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। यहां पहली वैक्सीन ग्वालटोली थाने के चंद्रशेखर को लगाई गई। शाम तक यहां 45 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं उर्सला के सेंटर में 125 फ्रंटलाइन वर्कर में से सिर्फ 21 ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

------------

बिधनू में 43 पुलिसकर्मी

बिधनू सीएचसी के अधीक्षक डॉ। एसपी यादव ने बताया कि बिधनू और सजेती थाने के 125 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी थी। शाम तक 43 को वैक्सीन लगाई गई, उसमें 34 बिधनू थाने एवं 9 सजेती थाने के पुलिसकर्मी हैं।

------------

कांशीराम ट्रांमा सेंटर में 160 को

कांशीराम ट्रांमा सेंटर में शुक्रवार को 319 लोगों में 160 ने ही वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के लिए 3 टीमें लगाई गई थीं। 2 टीमें फ्रंटलाइन वर्कर्स और तीसरी टीम हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर रही थीं। इस बीच दोपहर को तहसील कर्मचारी विनोद कुमार को टीका लगवाने से पहले ही चक्कर आ गया। जिस पर टीम ने उन्हें बैठाकर बीपी चेक करने के बाद कुछ देर बाद उन्हें वैक्सीन लगाया। दोपहर 1 बजे के बाद से भीड़ कम हो गई। वैक्सीनशेन प्रभारी डॉ। दीपमाला चक ने बताया कि 319 लोगों में 160 का वैक्सीनेशन किया गया।

-----------

आईटीबीपी जवानों का वैक्सीनेशन

सीएचसी सरसौल में साढ़ थाने में तैनात होमगार्ड रामगोपाल को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद आईटीबीपी के 10 जवानों का वैक्सीनेशन हुआ। सीएचसी अधीक्षक एसएल वर्मा ने बताया कि 125 लोगों की सूची में 63 लोगों के वैक्सीन लगाई गई है।

-------------

अधिकारियों का कोट

वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। स्वयं एवं अपने स्वजनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। अपनी बारी आने पर आने पर समय से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

-डॉ। राज शेखर, कमिश्नर।

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन हो चुका है। अब फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जा रही है। अपने बारी आने पर आगे आकर वैक्सीन जरूरी लगवाएं।

-आलोक तिवारी, डीएम।

----------------

इतने बजे लगी अधिकारियों को वैक्सीन

डॉ। राजशेखर, कमिश्नर- सुबह 9.49 बजे

आलोक तिवारी, डीएम- 9.51 बजे

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी-10.04 बजे

अतुल कुमार, एडीएम सिटी- 9.52 बजे

मोहित अग्रवाल, आईजी-10.55 बजे

-----------

Posted By: Inextlive