1 मार्च से सीबीएसई से स्कूल का एफिलिएशन करा सकेंगे
- सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, ऑनलाइन होगा पूरा प्रॉसेस
- सब्जेक्ट में चेंज समेत अन्य बदलाव सालभर कर सकेंगे KANPUR: आपको स्कूल खोलना है और उसका एफिलिएशन आप सीबीएसई बोर्ड से चाहते हैं तो आपको यह अवसर एक मार्च से मिलेगा। एफिलिएशन को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने दिशा-निर्देश का सर्कुलर जारी कर दिया है। मानक पूरे कर आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने सर्कुलर जारी किया है। पूरे साल मिलेगा मौका स्कूल संचालक किसी सब्जेक्ट में बदलाव चाहते हैं या सेक्शन चेंज कराना चाहते हैं या फिर स्कूल की सोसाइटी, ट्रस्ट और अन्य में बदलाव चाहते हैं तो उन्हें एक मार्च से लेकर साल भर एप्लाई करने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए संचालक सीबीएसई डॉट एनआइसी डॉट इन से जानकारी ले सकते हैं। तीन फेज में एप्लाईसीबीएसई की ओर से बताया गया कि एफिलिएशन के लिए तीन अलग-अलग फेजज में आवेदन कर सकते हैं। पहला मौका एक मार्च से 31 मार्च, दूसरा मौका एक जून से 30 जून और तीसरा मौका एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच मिलेगा।
एक मार्च से एफिलिएशन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं। पूरी कवायद ऑनलाइन ही की जाएगी। बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई