कानपुर-मुम्बई एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
कानपुर (ब्यूरो)। रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कानपुर-मुम्बई एलटीटी स्पेशल समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिससे पैसेंजर्स को मुम्बई रूट की ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन मिल सके। प्रयागराज डिवीजन की पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह के अनुसार, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन एक जनवरी, 2024 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन अगले साल तीन जनवरी तक संचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर व 01028 गोरखपुर-दादर दो जनवरी, 2024 तक चलेगी। इसी तरह कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक चलने वाली ट्रेन नंबर 04151-52 मुंबई एलटीटी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी 13 अतिरिक्त फेरे संचालित होगी। कानपुर सेंट्रल से ट्रेन नंबर 04151 सात अक्टूबर से 29 दिसंबर तक और चलेगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन नंबर 04152 आठ अक्टूबर से 30 दिसंबर तक संचालित की जाएगी।