कानपुर की 51 लोकेशन पर फ्री वाई-फाई
-टेस्टिंग के बाद स्मार्ट सिटी ने शुरू की वाई-फाई सर्विस
-आधे घंटे के लिए ओटीपी के जरिए कर सकेंगे कनेक्ट KANPUR: अरे इंटरनेट खत्म हो गया है बच्चे की क्लास कैसे होगी। रिचार्ज कराना तो भूल गया। यदि आप भी इस तरह की समस्या में फंसते हैं तो अब आपके लिए राहत भरी खबर है। हालांकि सिर्फ आधे घंटे तक ही आप इंटरनेट का यूज कर सकेंगे। दरअसल, सिटी की 51 लोकेशन है। जहां पर लोग फ्री वाई-फाई का यूज कर सकते हैं। टेस्टिंग के बाद स्मार्ट सिटी के तहत ये सर्विस शुरू कर दी गई है। 30 मिनट तक 4जी इंटरनेट51 चौराहों पर स्मार्ट फोन के जरिए 30 मिनट तक 4जी इंटरनेट का यूज किया जा सकेगा। इसको कनेक्ट करना भी बेहद आसान होगा। मोबाइल पर वाई-फाई नेटवर्क ओपन करने के बाद वाई-फाई नेटवर्क का ऑप्शन आएगा। इसमें मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसको फीड करते ही आधे घंटे के लिए वाई-फाई का यूज किया जा सकेगा। कानपुर स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक जनवरी से सर्विस शुरू कर दी गई है।
किन चौराहों पर मिलेगी सुविधाअफीमकोठी, आर्य नगर, अशोक नगर, डीएवी कॉलेज चौराहा, डबल पुलिया तिराहा, ग्रीनपार्क चौराहा, झकरकटी बस टर्मिनल, कानपुर नगर निगम, सभी 6 जोनल ऑफिस, नमक फैक्ट्री चौराहा, नंदलाल चौराहा, नौबस्ता चौराहा, टाटमिल चौराहा, विजय नगर चौराहा, जरीब चौकी, किदवई नगर, कारगिल पार्क, गोपाला चौराहा व अन्य इलाके।