इंटरनेट के यूजर्स में तेजी से इजाफा हुआ है. इसका फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड करने वाले ठगी के नए-नए तरीके अख्तियार कर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं. पुलिस के लिए साइबर क्रिमिनल्स एक बड़ी चुनौती बन गए हैं. अब इन क्रिमिनल्स का निशाना वो लोग बन रहे हैैं जो इंटरनेट पर फ्री मूवी देखने के लिए अनजान लिंक को क्लिक कर देते हैैं. ऐसे साइबर ठगों पर लगाम कसने के लिए केवल पुलिस की सक्रियता ही नहीं बल्कि आपको भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस की साइबर सेल ने अलर्ट भी जारी किया है.

कानपुर (ब्यूरो) शांति नगर में निवासी सुदेश को मूवी देखने का शौक हैं। उनके पिता ने बताया कि फ्री मूवी के झांसे में आकर बेटे ने 90 हजार रुपए गंवा दिए। उन्होंने बताया कि बेटे ने सोशल मीडिया पर एक लिंक देखा जिसमें फ्री मूवी डाउनलोड का लालच दिया, लिंक को क्लिक किया, इसके बाद अकाउंट से 90 हजार रुपए निकल गए।

दूसरा मामला : फ्री मूवी डाउनलोड का ऑफर
रामबाग निवासी रोहित ने बताया कि उनकी बेटी मूवी देखने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल लिंक जिस पर फ्री मूवी डाउनलोड का ऑफर था, जैसे उनकी बेटी ने लिंक को क्लिक कर दिए गए निर्देशों को फॉलो किया तो उनके खाते से एक ट्रांजेक्शन में आठ हजार रुपए निकल गए। चंद मिनट बाद ही 10 हजार रुपए और निकल गए। उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत की, जहां से उन्हें साइबर थाने भेज दिया गया

इस तरह कर रहे अकाउंट खाली
साइबर फ्र ॉड करने वाले आपको मूवी डाउनलोड करने का एक लिंक भेजते हैं जिसमें क्लिक करने पर आपकी बेसिक जानकारी मांगी जाती है। जैसे ही आप उसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करते हैं। आपका पूरा मोबाइल इनके कब्जे में हो जाता है। दरअसल जो जानकारी ठग आपसे मांगते हैैं, उससे एनी डेस्क ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है। जब आप उस मूवी को देख रहे होते हैं तब ये साइबर ठग उस समय दो-तीन ट्रांजेक्शन करके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैैं।

मूवी का शौक रखने वाले रहें अलर्ट
पहले तो ये समझना होगा कि चोरी साफ्टवेयर से मूवी को बेचना और खरीदना एक क्राइम है, साइबर ठग सिर्फ आपके लालच से ही आपको शिकार बनाता हैं। अगर आप घर में बैठ कर फ्र में मूवी देखने का शौक रखते हैं तो अलर्ट हो जाएं। साइबर क्रिमिनल्स आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। उस समय अलग-अलग एप में कुछ पैसे खर्च कर सब्सक्रिप्शन करने पर मूवी और वेब सीरीज आसानी से देखी जा सकती है लेकिन लोग समझते नहीं और फ्री का लालच में रुपए गवां देते हैैं।

इस तरह से रह सकते हैैं सुरक्षित
- अपने फोन के सिस्टम को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखिए
- किसी लिंक से कोई फाइल डाउनलोड की जा रही है, उसकी जानकारी करें।
- अनजान वॉट्सएप ग्रुप के इनविटेशन को कतई एक्सेप्ट न करें
- वॉट्सएप ग्रुप में ऑटो एड होने वाले सभी प्राइवेसी को बंद रखें
- वीडियो डाउनलोड के अलावा किसी लिंक के जरिए आपको कंटेंट मिल
रहा है, तो सतर्क हो जाइए।
- मूवी देखने के लिए सबस्क्रिप्शन करके देखना बेहतर विकल्प है।
लालच से रहे दूर।


- बीते तीन महीने में लिंक क्लिक के दर्ज किए गए मामले : 87
- रोज दर्ज किए जा रहे हैं फ्रॉड के मामले : 03

& मूवी लोड करने के दौरान साइबर ठगी के मामले सामने आए हैैं। जिनके केस दर्ज कर मिले लिंक के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.&य
हरमीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल

Posted By: Inextlive