12 जगहों पर फ्री करा सकेंगे कोरोना की जांच
- तीन सरकारी हॉस्पिटलों, अर्बन पीएचसी में शुरू होगी फ्री कोरोना जांच की सुविधा
KANPUR: सिटी में फैलते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ाएगा। तीन सरकारी अस्पतालों के साथ 9 अर्बन सीएचसी में भी कोरेाना जांच की सुविधा मिलेगी। यह जांच फ्री होगी। कोरोना के लक्षण होने पर या किसी संक्रमित के संपर्क में आने पर स्थानीय लोग इस जांच को करा सकेंगे। मूलरूप से इन जगहों पर जांच के लिए सैंपल कलेक्शन का काम होगा। कुछ जगहों पर किट के जरिए जांच की सुविधा भी दी जाएगी। हांलाकि यह अभी तय नहीं है। सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला ने बताया कि शहरी इलाके में 12 जगहों पर कोरोना की फ्री जांच की सुविधा शुरू की जा रही है। यहां होगी फ्री जांच-केपीएम अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल, जागेश्वर अस्पताल, कृष्णा नगर, कैंट, नवाबगंज, अनवरगंज, गुजैनी, हरजिंदर नगर, गीता नगर, किदवई नगर और ग्वालटोली अर्बन पीएचसी।