गुजैनी गांव से संदिग्ध दशा में चार किशोर लापता हो गए. उनका कहीं पता न चलने पर परिजनों ने गुजैनी थाने में तहरीर दी. पुलिस चारों को तलाशना शुरू करती इससे पहले ही परिजन आसपास के लोगों को साथ हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल और एडीसीपी साउथ मनीष चंद्र सोनकर पहुंच गए. लोग फिर भी नहीं माने तो पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड पहुंचे और चार टीमें लगा लापता किशोरों की तलाश शुरू कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद लोग शांत हुए और अपने घर चले गए.


कानपुर (ब्यूरो) गुजैनी गांव निवासी लोडर चालक ओम प्रकाश तिवारी का 14 साल का बेटा दीपक, पास में रहने वाले दोस्त 12 साल के अभय, 12 साल के किशन और सावन उर्फ प्रेम के साथ रविवार दोपहर पनकी नहर नहाने गए थे। वहां से चारों वापस घर लौटे और कुछ देर बाद फिर निकल गए। शाम करीब पांच बजे के आसपास चारों को लोगों ने गुजैनी के पास हाईवे की सेफ्टी वाल पर बैठे देखा था। सोमवार शाम तक तब चारों का पता नहीं चला तो सभी गुजैनी थाने पहुंच गए और तहरीर दी। इसके कुछ देर बाद ही चारों के परिजन गांव के लोगों के साथ हाईवे पर पहुंचे और जमा लगा दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर के समझाने पर लोग शांत हुए।

Posted By: Inextlive