कानपुर मेट्रो के कॉरीडोर वन को पूरा करने के लिए काम जोरों पर चल रहा है. पूरे रूट के टेंडर अवार्ड हो चुके हैं. 9 किमी के आगे मेट्रो का संचालन अगले डेढ़ से दो साल में शुरू करने का लक्ष्य है. आईआईटी से मोतीझील के बाद चुन्नीगंज से टीपी नगर के अंडरग्राउंड मेट्रो रूट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. मेट्रो कारपोरेशन और कंस्ट्रक्शन कंपनियां काम तेजी से हो इसके लिए कई नए प्रयोग कर रही है. टनल बनाने के लिए भारी भरकम टनल बोरिंग मशीनों को जमीन में ले जाने व निकालने के लिए अलग अलग जगह शॉफ्ट बनाने का काम चल रहा है.

कानपुर (अंकित शुक्ला) पिछले दिनों बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन के पास एक शॉफ्ट से टनल बनाने का काम शुरू कर दिया गया। 7 किमी लंबे मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है। इस रूट पर कुल 4 टीबीएम मशीनें टनल बनाएंगी। इन्हें जमीन के अंदर से निकालने और नीचे ले जाने के लिए इस रूट पर कुल 5 जगहों पर शॉफ्ट बनेंगी। इसमें से नयागंज मेट्रो स्टेशन ऐसा एकमात्र मेट्रो स्टेशन होगा जहां स्टेशन के दोनों छोर पर टीबीएम को जमीन से निकालने और उसे जमीन के अंदर ले जाने के लिए दो रिट्रीविंग शॉफ्ट बनाई जाएंगी।

दोनों छोर पर बनेगी शॉफ्ट
नयागंज मेट्रो स्टेशन का निर्माण मालरोड पर हो रहा है। नरौना चौराहे से फूलबाग के बीच इस अंडरग्राउंड स्टेशन के के लिए कंपनियां टीबीएम के लिए दो रिट्रीविंग शॉफ्ट बनाएंगी। फूलबाग की ओर वाली रिट्रीविंग शॉफ्ट से बड़ा चौराहे से टनल बनाना शुरू कर चुकी टीबीएम मशीनों को निकाला जाएगा। वहीं नरौना चौराहे की ओर वाली रिट्रीविंग शॉफ्ट से सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी व टीपी नगर के अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए टीबीएम को लांच किया जाएगा। इस तरह से नयागंज मेट्रो स्टेशन से दो टीबीएम निकाली जाएंगी और दो टीबीएम लांच की जाएंगी। शॉफ्ट बनाने का काम भी यहां जल्द शुरू किया जाएगा।

कॉरीडोर-1 में अंडरग्राउंड सेक्शन पर नजर-
- 23 किमी लंबा हैं आईआईटी से नौबस्ता तक कॉरीडोर वन
- 7 किमी लंबा अंडरग्राउंड सेक्शन आईआईटी से नौबस्ता तक
7 अंडरग्राउंड स्टेशन का होगा निर्माण कुल 23 स्टेशनों में
4 किमी लंबे एक सेक्शन पर टनल बनाने का काम शुरू
-4 स्टेशन बनेंगे चुन्नीगंज से लेकर नयागंज तक।
-3 किमी लंबे दूसरे अंडरग्राउंड सेक्शन पर भी काम शुरू
- 3 स्टेशन बनेंगे नयागंज से टीपी नगर तक।
- सैम इंडिया गुलेरमॉक जेवी के पास पहले अंडरग्राउंड सेक्शन का ठेका
- सैम इंडिया एफकांस जेवी के पास दूसरे अंडरग्राउंड सेक्शन का ठेका

Posted By: Inextlive