सैटरडे सुबह किदवई नगर चालीस दुकान मार्केट में कपड़ों की चार दुकानों में आग लग गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एच ब्लाक निवासी विभोर श्रीवास्तव ने बताया कि चालीस दुकान में उनके रेडीमेड कपड़ों की शॉप है. सुबह करीब पांच बजे बिजली के पोल में तारों में स्पार्किंग हो रही थी जिससे तेज आवाज आई और चिंगारी दुकानों में पहुंच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो उनकी दुकान समेत चार दुकानें धू-धूकर जल रही थीं. ये दुकानें उमेश गुप्ता रईसुद्दीन उर्फ लाला और मेवालाल की हैं.


कानपुर (ब्यूरो) लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो बाबूपुरवा थाने की पुलिस और दमकल की दो गाडिय़ां कुछ देर बाद पहुंच गई। करीब एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक चारों दुकानों का लाखों का माल जल गया। व्यापारियों ने बताया कि यहां हर साल दुकानों में आग लगती है, जिससे लाखों का नुकसान होता है।

पार्क की जगह पर दुकानेंकिदवई नगर से यशोदा नगर की तरफ लगभग 200 कदम आगे न्यू लेबर कॉलोनी में रहने वाले बच्चों को खेलने के लिए पार्क बनाया गया था। इस पार्क पर लोगों ने सालों पहले कब्जा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरे पार्क में कपड़े, कॉस्मेटिक और दूसरे सामानों की दुकानें खुल गईं। अब ये पार्क नहीं दिखाई देता बल्कि एक बाजार बन गया है। सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है।

Posted By: Inextlive