महाराजगंज जेल में निरुद्ध सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिवार के सदस्यों की चार संपत्तियां पुलिस ने जब्त की हैं. इन संपत्तियों की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए बताई जा रही है . अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो) डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगा दी गई थी। मामले में फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद विधायक और उनका भाई फरार हो गए थे। इस दौरान उन पर फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा का भी आरोप लगा। मामले में विधायक और उनके भाई जेल भेजे गए थे।

गैैंगस्टर की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने विधायक और उनके मददगारों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत अब पुलिस संपत्तियों को जप्त करने की कार्यवाही कर रही है। इसमें पुलिस ने विधायक के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान की जाजमऊ हिलाल कंपाउंड स्थित दो अपार्टमेंट के 27 फ्लैट, एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट और सिविल लाइंस स्थित पांच फ्लैट समेत 28 करोड़ की संपत्तियां पुलिस जब्त कर चुकी है।

फीलखाना, चकेरी पुलिस ने
मंगलवार को पुलिस ने चकेरी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार विस्तार योजना में विधायक के नाम पर दो प्लॉट, एक उनकी पत्नी वह एक रिजवान के प्लाट को बोर्ड लगाकर जब्त किया है। एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार की अगुवाई में कार्यवाही की है।

Posted By: Inextlive