जेवर सफाई के नाम पर चार लाख की टप्पेबाजी
कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर के श्यामाजी पुरम निवासी प्राइवेट कर्मी राकेश कुमार तिवारी की पत्नी राजेश्वरी सोमवार सुबह घर पर अकेली थी। बेटी कीर्ति और गृहस्वामी काम पर गए थे। जबकि बेटा नीरू ऊपर की मंजिल पर सो रहा था। इसी बीच घर के बाहर पहुंचे दो युवकों ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया। इसी बीच बेटी ने आकर दोनों को भगा दिया। कुछ देर बाद बेटी चली गई तो दोनों शातिर फिर घर आ गए और कहा कि आपकी बेटी ने कहा है कि जरा चेक कर लीजिए कि जेवर साफ हैैं कि नहीं। राजेश्वरी उनकी बातों में आ गईं और जेवर चमकाने के लिये दोनों को बुला कर अपने गहने लाकर उन्हें दे दिए। टप्पेबाजों ने राजेश्वरी से थोड़ा ङ्क्षसदूर लाने को कहा। उनके वापस आते ही ही टप्पेबाजों ने उन्हें धक्का मार कर दिरा दिया और लगभग चार लाख रुपए कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए।
महिला ने टप्पेबाजी होने की तहरीर दी है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अजय कुमार ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर कल्याणपुर