ठेकेदार की स्कूटी गिराकर चार लाख की लूट, एक आरोपी अरेस्ट
- बाइकसवार बदमाशों ने ठेकेदार की स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया, जब तक संभलते कैश वाला बैग लेकर फरार
-बाइक में जूता फंसने से एक लुटेरे को पब्लिक ने दबोचा, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए बरामदKANPUR : पुलिस अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती जा रही है। चोरी, लूट, मर्डर, धोखाधड़ी, रेप, छेड़छाड़ की ताबड़तोड़ वारदातों से कानपुराइट्स दहशत में हैं। हर कदम पर चोर-बदमाश घात लगाए बैठे हैं। थर्सडे को दादा नगर फैक्ट्री एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से चार लाख रुपये लूट लिए। लूट के बाद भाग रहे एक लुेटेरे का जूता बाइक के स्टैंड में फंस गया। जिसे ठेकेदार की चीख सुनकर राहगीरों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस कौ सौंप दिया। पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में ढाई लाख रुपए बरामद कर लिए।
इस तरह से हुई वारदातशास्त्री नगर निवासी संजय तिवारी कई फैक्ट्रियों को ठेके पर लेबर मुहैया कराते हैं। थर्सडे को लेबरों को वेतन का भुगतान करना था। वह एचडीएफसी बैंक से 4 लाख रुपये निकाल कर स्कूटी से दादा नगर फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। तभी थम्सअप चौराहा, मुरारी आटा चक्की के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने बाइक से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। जब तक वह संभलते दूसरी बाइक से आये लुटेरे नोटों वाला झोला लूटकर भाग निकले। टक्कर मारकर गिराने वाला लुटेरों के साथी का जूता फंस गया। संजय के शोर मचाने पर भीड़ ने उसे धर दबोचा और पीटने के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी।
कल्याणपुर से किया गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे ने पूछताछ में अपना नाम दर्शनपुरवा निवासी अजय कुमार बताया। पुलिस लुटेरे को हिरासत और बाइक कब्जे में लेकर फैक्ट्री एरिया चौकी गई। जहां पीडि़त और लुटेरे से पूछताछ की गई। पूछताछ में पकड़े गए अजय ने अपने साथियों के नाम बताए। जिसके बाद पुलिस से कल्याणपुर आवास विकास से अजय और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए। जबकि वारदात में शामिल एक अन्य लुटेरे की तलाश की जा रही है। बैंक से ही कर रहे रेकीलुटेरे बैंक से ही संजय की रेकी कर रहे थे। लुटेरों को अच्छी तरह मालूम था कि संजय के पास कितनी रकम है और वह उसे किस तरह ले जाने वाले हैं। मोटी रकम और स्कूटी से अकेले होने के कारण लुटेरों ने संजय को टारगेट किया। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिसमें लुटेरों की मौजूदगी साफ दिखाई दे रही है।
बैंक के अंदर हर वक्त रहें चौकन्नाजिस बैंक परिसर को सबसे सुरक्षित समझकर कस्टमर वहां लेन-देन करने जाता है, दरअसल सबसे ज्यादा खतरा वहीं रहता है। क्यों कि बैंक के अंदर कोई भी व्यक्ति कस्टमर बनकर बेरोक टोक जा सकता है। उससे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाती है। इसी बात का फायदा लुटेरे उठाते हैं। वह बैंक अंदर और बाहर रहकर रेकी करते हैं कि कौन कितनी रकम जमा करने आया है या फिर बैंक से रकम निकालकर ले जा रहा है। रकम ले जाने वाला अकेले है या कोई उसके साथ है? वह फोर व्हीलर से है या फिर दो पहिया वाहन से? उसके पास असलहा है या नहीं? ये सब जानने के बाद लुटेरे अपना सॉफ्ट टारगेट सेट कर लेते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए बैंक में लेनदेन करने के दौरान चौकन्ना रहें और इस बात का ध्यान रखें कि कोई आप पर नजर तो नहीं रख रहा है। किसी व्यक्ति की गतिविध संदिग्ध तो नहीं? ऐसा लगे तो गार्ड या बैंक के कर्मचारी का बताएं।
लूट में शामिल चार लुटेरों में तीन की गिरफ्तारी हो गई है। इनके पास से ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। एक लुटेरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। दीपक भूकर, एसपी साउथ