कानपुर आउटर को कुछ दिन पहले कानपुर कमिश्नरेट में शामिल कर दिया. कैसे होगा थानों का वितरण. कौन होगा थानेदार से ऊपर का अधिकारी. शिकायत न सुनी जाने पर आपको कहां जाना होगा? अगर आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैैं तो ये समाचार आपके लिए जानकारी परक होगा. कानपुर कमिश्नरेट में एक पुलिस कमिश्नर एक ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर और एक ज्वाइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर होंगे. हर डीसीपी के साथ एक एडीसीपी होंगे. क्राइम और ट्रैफिक में भी एक-एक डीसीपी और एडीसीपी होंगे.


कानपुर (ब्यूरो) कुछ इस तरह की होगी कानपुर कंट्रोल स्कीम

पूर्वी जोन1 डीसीपी ईस्ट- एसीपी कोतवाली (कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, महिला थाना )- एसीपी कलेक्टरगंज (कलेक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बादशाहीनाका)- एसीपी छावनी (छावनी, रेलबाजार, जाजमऊ)- एसीपी चकेरी (चकेरी, महाराजपुर,नर्वल)पश्चिमी जोन1 डीसीपी वेस्ट - एसीपी पनकी (पनकी, सचेंडी, अर्मापुर)- एसीपी कल्याणपुर (कल्याणपुर, रावतपुर, बिठूर)- एसीपी बिल्हौर (बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर,ककवन)सेेन्ट्रल जोन1 डीसीपी सेन्ट्रल जोन- एसीपी कर्नलगंज (कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, नवाबगंज)- एसीपी सीसामऊ (सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज)- एसीपी अनवरगंज (अनवरगंज, बेकनगंज, रायपुरवा)- एसीपी स्वरूप नगर (स्वरूप नगर, काकादेव, फजलगंज, नजीराबाद)साउथ जोन 1 डीसीपी साउथ जोन- एसीपी बाबूपुरवा (बाबूपुरवा, किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर) - एसीपी नौबस्ता (नौबस्ता, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार)- एसीपी घाटमपुर (घाटमपुर, सजेती, बिधनू, साढ़)

Posted By: Inextlive