कार से स्टंटबाजी में चार गिरफ्तार, पांच कारें सीज
कानपुर (ब्यूरो)। चमनगंज थानाक्षेत्र में 28 फरवरी की रात कारों से स्टंट कर रहे युवकों ने एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पांच कारों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि 28 फरवरी की रात को हलीम कालेज चौराहे पर पुलिस गश्त कर रही थी।
तिकोनिया पुरवा चौराहे के पास पांच से छह कारों से कुछ युवक स्टंटबाजी करते हुए आ रहे थे। उन्हें रोकने के लिये इशारा किया गया, मगर सभी अजमेरी चौराहे की तरफ भाग निकले। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कारों की पहचान की तो पांच कारें दिखाई दीं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर 5 कार बरामद की हैैं.पुलिस ने मो। सुहेल, मो। नवील, मो। सेफ और अल्तमश अहमद को गिरफ्तार किया है।