नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले चार गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से जौनपुर के किल्हापुर गांव निवासी शिवम मिश्रा काकादेव स्थित हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आरोप है कि नमक फैक्ट्री चौराहे के होटल संचालक अनिल कुमार यादव ने शिवम व उसके चार साथियों को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथी हंसपुरम निवासी धीरेंद्र उर्फ धीरू, कल्याणपुर के केशव विहार निवासी कुमार उज्जवल व फतेहपुर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ देवानंद उर्फ देवा की मदद से चारों युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र भी थमा दिया था। ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे युवकों को वहां ठगी का पता चला। पीडि़तों ने आरोपी होटल संचालक व उसके साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रावतपुर थाना प्रभारी अजान ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपियों के पास से 2.38 लाख रुपये, चार एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, कूटरचित सचिवालय का पहचान पत्र आदि सामग्री बरामद हुई है।