विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के लगने से पहले ही नगर निगम स्मार्ट सिटी ने फ्राईडे को 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास कर दिया. इसमें चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेंटर अम्मा भोजनालय किदवई नगर 40 दुकान में फेस लिफ्टिंग सीटीआई चौराहे से पनकी इंडस्ट्रियल एरिया रोड तक सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य शामिल हैं. संभावना है कि सैटरडे या संडे तक आचार संहिता लग सकती है.

कानपुर (ब्यूरो) मोतीझील में अम्मा भोजनालय के नाम से बन रही कैंटीन में अब जल्द कम दामों पर भोजन कर सकेंगे। मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि इसके बनने से लोगों को यहां सस्ता भोजन मिल सकेगा। जिसकी शुद्धता भी काफी बेहतर होगी.जल्द ही इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।

इन कार्यो का शिलान्यास
- 80.45 करोड़ की लागत से 13706 स्क्वायर मीटर में कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें लगभग 500 लोगों के बैठने की सुविधा होगी।
- 29.90 लाख की लागत से 421 वर्गमीटर में मोतीझील में अम्मा भोजनालय के नाम से कैंटीन बनाई जानी है।
- 2.76 करोड़ की लागत से नगर निगम मुख्यालय व स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का रेनोवेशन और ब्यूटिफिकेशन किया जाएगा।
- 1.25 करोड़ की लागत से वेंडर्स के लिए मोतीझील कारगिल पार्क व उसके आसपास के एरिया में क्यास्क बनाए जाएंगे।
- 2 करोड़ की लागत से किदवई नगर 40 दुकान मार्केट में फेस लिफ्टिंग का शिलान्यास
- 3 करोड़ में सीटीआई चौराहे से पनकी इंडस्ट्रियल एरिया रोड का निर्माण

Posted By: Inextlive