एक हफ्ते चलेगा सेलिब्रेशन
- कल्चरल प्रोग्राम के साथ हुई सीएसजेएमयू के 54वें फाउंडेशन डे सेलीब्रेशन की शुरूआत, स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना कल्चरल टैलेंट
KANPUR: छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी का फाउंडेशन डे की शुरुआत संडे को धूमधाम से हुई। यूनिवर्सिटी की स्थापना के 54 साल पूरे होने पर पूरे हफ्ते सेलीब्रेशन चलेगा। संडे को इसकी औपचारिक शुरुआत यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो.नीलिमा गुप्ता ने की। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयेाजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.संजीव कुमार शर्मा बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को फांउडेशन डे धूमधाम से मनाने का ट्रेडीशन शुरू करने को कहा। साथ ही उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पाठ भी पढ़ाया। वीसी प्रो.नीलिमा गुप्ता ने इस दौरान कहा कि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के सर्वागीण विकास पर काम हो रहा है। प्रोग्राम के दौरान यूनिवर्सिटी में लगी शाहू जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद केक भी काटा गया।विनर्स को किया सम्मानित
फाउंडेशन डे सेलीब्रेशन के पहले दिन कई कल्चरल प्रोग्राम्स भी हुए। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव ने डांस, सिंगिंग और अन्य कॉम्प्टीशंस के विनर्स को कैश प्राइज दिया। जबकि रंगमंच के विनर्स को दीनदयाल शोध केंद्र के डायरेक्टर डॉ। श्याम बाबू गुप्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो। संजय स्वर्णकार, डॉ.सुधांशु राय, प्रो.आरसी कटियार, डॉ.विनय त्रिवेदी, डॉ.प्रवीण कटियार, डॉ। संदीप सिंह समेत सभी सीनियर आफिसर्स और फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।