-हेरिटेज बिल्डिंग की होगी फेसलिफ्टिंग, कमिश्नर ने 15 दिन में रेनोवेशन के लिए मांगे प्रपोजल

-इंस्पेक्शन के दौरान पार्षद पुस्तकालय की बदहाली पर जताई नाराजगी, लाइब्रेरियन होगा नियुक्त

KANPUR: कानपुर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक फूलबाग स्थित गांधी भवन को चमकाने की कवायद फिर शुरू हो गई है। वेडनसडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने अधिकारियों के साथ हेरिटेज बिल्डिंग का निरीक्षण किया। यहां की बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने आश्चर्य जताया। कमिश्नर के निरीक्षण के बाद तय किया गया कि इस हेरिटेज बिल्डिंग की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए विशेष संरचनात्मक रिपोर्ट तैयार की जाए। कमिश्नर ने इसकी जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी, केडीए और नगर निगम को ज्वाइंट रूप से दी है। यहां पर लाइट एंड साउंड शो कराने की भी तैयारी है।

स्ट्रक्चरल रिपोर्ट तैयार होगी

गांधी भवन के बारे में कमिश्नर को बताया गया कि इस इमारत का निर्माण 1910 में शुरू हुआ और 1918 में काम पूरा हो गया। किंग एडवर्ड की याद में बनाई गई इमारत का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया, जिसे बाद में गांधी भवन कहा जाने लगा। पूरी इमारत का निरीक्षण करने के साथ कमिश्नर ने इसकी फेसलिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इसके अलावा पीडब्लूडी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, एएसआई, इनटैक और प्रशासन की तकनीकी टीम इस बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल रिपोर्ट अगले 15 दिनों में कमिश्नर को सौंपेगी।

बदहाली देख जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान पार्षद पुस्तकालय की बदहाल हालत देखकर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने केडीए वीसी को फोन कर खुद यहां का निरीक्षण करने और यहां के बुनियादी ढांचे सहित पुस्तकालय के बेहतर रखरखाव के लिए एक योजना तैयार करने को कहा। लाइब्रेरी के बेहतर रखरखाव के लिए एक लाइब्रेरियन भी अप्वाइंट करने को कहा। इसका प्रस्ताव भी 15 दिन में तलब किया गया है।

Posted By: Inextlive