यूपी में का बा-सीजन-टू गीत को लेकर विवादों से घिरी लोग गायिका नेहा सिंह राठौर ने नौ दिन बाद कानपुर देहात पुलिस को नोटिस जवाब दे दिया है. उन्होंने 8 सवाल भी पुलिस से पूछे हैं. नेहा सिंह राठौर ने जवाब में नोटिस को विधि विरुद्ध बताया है. कानपुर देहात पुलिस ने जवाब मिलने की पुष्टि की है. लेकिन जवाब में लिखे बिंदुओं को उजागर नहीं किया है. पुलिस ने विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर देहात पुलिस सूत्रों की माने तो लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने डाक के माध्यम से पांच पन्नों में जवाब भेजा है। उन्होंने नोटिस के जवाब में लिखा है कि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा कानपुर देहात में दर्ज नहीं है। फिर भी नोटिस जारी कर दी गई है। जो कि विधि विरुद्ध है। उल्टा पुलिस से पूछे सवालनेहा सिंह राठौर में उल्टा पुलिस से सवाल पूछा कि किस आधार पर उनको यह नोटिस जारी की गई है। उन्होंने पुलिस से इस बात को भी पूछा है कि यूपी में का बा पार्ट टू गाने की कौन सी लाइन, शब्द और भाव पर आपत्ति जताई गई है। गाने से किस तरह की भावनाएं आहत हुई हैं। ये आपत्तियां किस-किस के द्वारा जताई गईं। ये जानकारी पुलिस लिखित तौर पर दे।

इन सवालों का देना था जवाब
पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं &यूपी में का बा&य उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें।

Posted By: Inextlive