कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड मानो थम सी गई है. ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी की वजह से डेली हजारों रेल पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं को फेस करना पड़ रहा है. मंडे को तेजस राजधानी शताब्दी सहित 51 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची. कोहरे की वजह से देर रात से सुबह तक विजिबिलिटी काफी कम होती है. इसका असर रेल व सड़क यातायात पर पड़ रहा है. ट्रेनों की लेट लतीफी से सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले पैसेंजर्स सर्दी से बेहाल रहे. कई पैसेंजर्स कंबल ओढ़ कर प्लेटफार्म पर ही लेटे रहे.


कानपुर (ब्यूरो) कौन सी ट्रेन चल रही कितनी लेट- राजधानी एक्सप्रेस 7:18 घंटे- दुरंतो एक्सप्रेस 7:42 घंटे- रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस 3:57 घंटे- तेजस एक्सप्रेस 3:17 घंटे- स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 2:30 घंटे- श्रमशक्ति एक्सप्रेस 7 घंटे- प्रयागराज एक्सप्रेस 9:14 घंटे- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 8:58 घंटे- शिव गंगा एक्सप्रेस 8:47 घंटे- मगध एक्सप्रेस 6 घंटे- भुवनेश्वर-नई दिल्ली 5:27 घंटे- गोमती एक्सप्रेस 3:36 घंटे- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे- महानंदा एक्सप्रेस 7:15 घंटे- विक्रमशिला एक्सप्रेस 9:15 घटे- नेताजी एक्सप्रेस 4:45 घंटे - सीमांचल एक्सप्रेस 5 घंटे- हावड़ा राजधानी 6:40 घंटे- सियालदह राजधानी 7 घंटे-भुवनेश्वर राजधानी 8:30 घंटे- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 9 घंटे

Posted By: Inextlive