बिना डॉक्यूमेंट के मोटा कैश लेकर चलने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड एक्टिव हो गए हैं. पुलिस की टीम के साथ मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैैं. इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉयड टू को बड़ी सफलता मिली. टीम ने हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र के सुतरखाना तिराहे पर एक इनोवा गाड़ी की तलाशी में 640000 रुपये बरामद किए हैं. रकम को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) फ्लाइंग स्क्वॉयड-टू के मजिस्ट्रेट सुशील कुमार निर्मल ने बताया कि 13 जनवरी को वह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। रात 10:30 बजे सुतरखाना तिराहा हरबंस मोहाल में एक इनोवा गाड़ी आई। गाड़ी को रोका गया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम धर्मेंद्र गुप्ता बताया। गाड़ी की चेकिंग की गई तो 6,40,000 की नगदी बरामद हुई। इस रकम के समर्थन में वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर हरबंश मोहाल थाने लाया गया और पूछताछ की। सुशील की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रकम को जब्त कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive