केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो ने भाजपाइयों में जोश भर दिया. वहीं पीरोड नयागंज सहित जगहों पर रोड शो के दौरान उनपर पुष्प वर्षा की गई. लोगों ने शंख-घडिय़ाल और जय-जय श्रीराम के उद्घोष कर अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. दो हिस्सों में करीब पौने चार किमी. का रोड शो शाम 5.20 बजे खत्म हुआ.

कानपुर (ब्यूरो) अमित शाह का रोड बजरिया से शुरू हुआ। रोड शो से पहले पीरोड को भाजपा के झंडों, भगवा रंग के गुब्बारों से पाट दिया गया था। छतों पर महिलाएं तो सड़क किनारे खड़े बच्चे फूल लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। काफिला पीरोड पर आया तो छतों से लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। काफिला धीरे-धीरे गोपाल टाकीज की ओर बढ़ रहा था और सड़क पर जय-जय श्रीराम का उद्घोष गूंज रहा था। विक्टरी की निशान बनाकर उन्होंने इशारों में ही जनता को संदेश भी दिया कि बीजेपी की जीत आपके वोट से ही सुनिश्चित होगी।

दूसरे रथ से दूसरी जगह रोड शो
रोड शो लेनिन पार्क, आनंद बाग चौराहा होते हुए संगीत टाकीज पहुंचा। रथ से उतरे अमित शाह कारों के काफिले संग घंटाघर के लिए रवाना हो गए। घंटाघर में दूसरा रथ तैयार था। रथ के दोनों तरफ रस्से लगाकर लोगों को रोक रहे पुलिस कर्मियों को उन्होंने इशारे से रस्सा नीचे कर पीछे हटने के लिए कहा। पुलिसकर्मियों के किनारे हटते ही नारेबाजी के बीच फिर रोड शो शुरू हो गया। सड़क किनारे व्यापार मंडलों ने माइक लगाकर उनके स्वागत की व्यवस्था की थी। घंटाघर, नयागंज और पीपल वाली कोठी के पास व्यापार मंडलों ने नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया।

तोप से बरसाए फूल
रथ पर रखे फूलों को जहां अमित शाह मौजूद लोगों के अभिवादन के रूप में जैसे ही उनकी तरफ उछाला छत व छज्जों पर मौजूद लोगों ने उनके ऊपर फूलों की बारिश कर दी। इस दौरान कोई वीडियो बना रहा था तो कोई सेल्फी स्टाइल में अपने साथ उन्हें कैमरे में कैद करने का प्रयास कर रहा था.पूरा रास्ता भगवा रंग के गुब्बारों से सजा हुआ था। बिरहाना रोड सराफा बाजार के कारोबारी भी शोरूम से बाहर निकल आए थे। रास्ते में फूलों को फेंकने वाली तोप का भी इस्तेमाल किया गया।

Posted By: Inextlive